Ranchi : झारखंड के खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित हर राशनकार्डधारी को आयुष्मान भारत- मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से बीमा योजना का लाभ दिया जायेगा.
मंत्रिपरिषद की स्वीकृति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले ही कैबिनेट की प्रत्याशा की स्वीकृति दी थी,जिसे 25 नवंबर की कैबिनेट की बैठक में घटनोत्तर स्वीकृति दी गयी थी.
स्वास्थ्य विभाग ने 2021-24 की अवधि के लिए आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के कार्यान्वयन के लिए बीमा कंपनी के लिए निविदा आमंत्रण को भी स्वीकृति दी है.