Table of Contents
Pradhan Mantri Awas Yojana : प्रधान मंत्री आवास योजना के बारे मे पूरी जानकारी होना जरुरी है। क्योकी मोदी सरकारने आम आदमी के घर के सपने को साकार करने के लिये ये योजना बनाई है।
हम आपको Pradhan Mantri Awas Yojana में अपना नाम कैसे देखते है इसकी जानकारी दे रहे है।
इसके बारे में बता रहे है जिससे आप घर बैठे प्रधान मंत्री आवास योजना मे अपना नाम देख सकते हैं व आप ये भी पता कर सकते हैं की आपका घर किस number पर हैं व कब तक आपके पैसे पास होने की संभावना हैं.
Pradhan Mantri Awas Yojana प्रधान मंत्री आवास योजना एक बहुत अच्छा कदम था श्री नरेन्द्र मोदी ही का की उन्होंने सभी भारतीय गरीब परिवारो को उनकी आवश्यकता के अनुसार घर बनाने के लिए सरकार द्वारा पैसे देने का निर्णय लिया है।
इस कदम के उठाने के बाद लाखो गरीब लोग जो अपना पक्का घर बनाने का सपना देख रहे थे उनका सपना साकार हुआ हैं व वो अपने लिए बिना किसी बैंक से लोन लिए खुद के लिए आवश्यकता अनुसार घर बना पाये हैं।
अक्सर लोग हमे प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में सवाल पूछते रहते हैं क्युकी बहुत से लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं हैं आज का हमारा यह आर्टिकल इसीलिए लिखा गया हैं।
ताकि हम आपको आज इस योजना के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में बता सके व इसकी जानकारी के लिए आप हमारा यह पूरा आर्टिकल पढ़े ताकि आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त हो सके.
Pradhan Mantri Awas Yojana योजना क्या है
प्रधान मंत्री आवास योजना की शुरुआत नरेन्द्र मोदी द्वारा की गयी जो की भारत के प्रधान मंत्री हैं व उन्होंने 2015 मे इस योजना का शुभारंभ किया।
इसके तहत हर एक गरीब परिवार को सरकार द्वारा खुद का पक्का घर बनाने के लिए सरकार द्वारा पैसे दिये जाते हैं।
इसकी खास बात ये हैं की आपको सरकार से जो 3 किस्तो मे राशि प्राप्त होती हैं उसे लौटाने के भी जरुरत नही है.
Pradhan Mantri Awas Yojana मे अपना नाम कैसे देखे
Pradhan Mantri Awas Yojana मे पहले आपको पंचायत समिति मे जा कर नाम देखना होता था पर हमारे बताये गये तरीको से आप घर बैठे भी online अपना नाम प्रधान मंत्री आवास योजना मे देख सकते हैं.
1. Visit Official Website
सबसे पहले आपको इसकी official website पर visit करना होगा इसके लिए आप प्रधान मंत्री आवास योजना पर click करे.
2. Click Report
अब आपके सामने कई option show होगे आपको उसमे Report का विकल्प मिलेगा आपको उसपर click करना हैं.
3. Physical Progress Reports
Report पर click करने के बाद उसमे एक नया page open होगा उसमे बहुत से option होने आपको उसमे A. Physical Progress Reports मे 6. No. पर Registration and sanction details (drillable up to beneficiary level) का option दिखेगा आपको उसपर click करना हैं.
4. Select PMAY
अब आपके सामने नया page खुलेगा उसमे आपको Pradhan Mantri Aavash Yojna को select करना हैं.
5. Fill Form
अब आपके सामने एक नया page खुलेगा उस page को आपको हमारे द्वारा बताये गये तरीके से भरना है.
-
सबसे पहले आपको अपना राज्य चुनना है
-
राज्य पर click करने के बाद आपको अपने जिले का नाम select करना होगा
-
बादमे आपको अपनी तहसील ( Block ) का नाम select करना है
-
उसके बाद आपको कई गाँवो के नाम दिखेगे उसमे से आपको अपने गाँव का नाम select करना है
-
अब आपको एक गाँव की beneficiaries registration section मे जो संख्या दिखेगी आपको उसपर click करना है
अब आपके सामने प्रधान मंत्री आवास योजना की पूरी लिस्ट open हो जायेगी उसमे आप आसानी से आपका नाम देख सकते हो व जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हमारी राय यही हैं की आप इसकी एक झेरॉक्स जरूर निकाल ले ताकि आपको कभी भी जरुरत पड़ने पर आप इसकी जानकारी देख सके व आपको बार बार इस प्रक्रिया को ना दोहराना पड़े।